आइ पी एस बन कौशाम्बी का नाम किया रोशन
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 8 August, 2020 10:05
- 999

आइ पी एस बन कौशाम्बी का नाम किया रोशन
कौशाम्बी सराय अकिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरखास गांव का बेटा मोहम्मद माज ने यू पी एस सी की परीक्षा पास कर आई पी एस बन गया है। पुरखास मूल के रहने वाले वकील नईम अहमद प्रयागराज में रहकर वकालत करते है। उनका बेटा मोहम्मद माज का बस एक ही सपना था। कि सिविल की परीक्षा पास करना है। और उसने अपने इस सपने को हकीकत कर दिखाया। माज के अाई पी एस बनने से जिले का नाम रोशन हो गया साथ ही पुरखास कस्बे को अब एक नई पहचान भी मिलेगी। माज़ के आईं पी एस बनने से पूरे रिश्तेदारी मे खुशी का माहौल तो है ही साथ साथ पूरा कस्बा भी आज अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहा है।
Comments