छत का बारजा गिरने से 13 वर्ष के बच्चे की मौत
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 1 July, 2023 06:08
- 1271

PPN NEWS
REPORT- ANIL KUMAR
छत का बारजा गिरने से 13 वर्ष के बच्चे की मौत
कौशाम्बी । कौशाम्बी थाना क्षेत्र के कोसम इनाम के नौहाई गांव में छत का बारजा गिरने से एक 13 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई है आपको बतादें कि नौहाइ गांव के बेचू पाल के घर के पास से गुजर रहा था तभी अचानक भानु पाल पुत्र कमलेश पाल 13 वर्ष के ऊपर के ऊपर छत बारजा
गिर गया जिससे गंभीर चोटें आई कमलेश पाल व मोहल्ला वालों ने सी एच सी कनैली में इलाज के लिए ले जा रहे थे उसी दौरान बच्चे की मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवपूजन यादव के सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Comments