पुलिस मुठभेड़ में गोली लागने घायल 25 हज़ार का इनामी बदमाश टिंकू गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 5 October, 2020 09:29
- 1868

crime news, aparadh samachar
prakash prabhaw news
ग्रेटर नोएडा
पुलिस मुठभेड़ में गोली लागने घायल 25 हज़ार का इनामी बदमाश टिंकू गिरफ्तार, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास मे फरार चल रहा था
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने लूट, चोरी और जानलेवा हमला में वांछित चल रहे 25 हज़ार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के कब्जे से बिना नंबर की स्पेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद क है।
पैर में गोली लगने से घायल बदमाश टिंकू पुत्र मुंशी को पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाती हुई। एडीसीपी कानून व्यवस्था इलामारन जी ने बताया कि थाना प्रभारी को ईकोटेक 3 अपने पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति वहां से गुजरा। पुलिस ने जब पुलिस ने उसे रोककर जांच करनी चाहिए तो मोटर साइकिल तेज गति में बढ़ाते हुए भागने लगा।
पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और गांव खैरपुर गुज्जर के क्षेत्र में उसकी मोटरसाइकिल डिस-बैलेंस हो गई और वह वहां से पैदल ही भागने लगा जब पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम फायरिंग करते हुए भागा, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली पैर में लग गई और वहीं पर गिर पड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
एडीसीपी ने बताया कि टिंकू लूट चोरी हत्या के प्रयास के 11 मुकदमे दर्ज है और उस पर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया है पुलिस ने टिंकू से एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तमंचा बरामद किया है।
Comments