करारी पुलिस फोर्स ने करारी मे शन्ति व्यवस्था कायम के लिए करारी क्षेत्र मे क़िया फ़्लैग मार्च
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 23 August, 2020 15:10
- 730

Prakash prabhav news
अगस्त-23-08-2020
रिपोर्टर-अनिल कुमार कौशाम्बी
करारी पुलिस फोर्स ने करारी मे शन्ति व्यवस्था कायम के लिए करारी क्षेत्र मे क़िया फ़्लैग मार्च, पर्व को लेकर सजग खाकी
कौशाम्बी करारी में थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व मे पुलिस बल टीम के साथ आगामी पर्व को लेकर शन्ति व्यवस्था कायम बने रहने के लिए एस एस आई राकेश चन्द्र शर्मा के साथ एस एस आई विनोद यादव , एस एस आई अब्दुल खान सहित हमराही पुलिस बल द्वारा पैदल वार्ड मे गस्त किया गया गौरतलब है कि मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के मद्देनजर रखते हुए करारी थाने की फोर्स पैदल गस्त कर लोगों से शांति व्यवस्था की अपील की ।
बता दे कि! एसपी अभिनंदन सिंह के निर्देश पर सभी थाना व चौकियों में पैदल गस्त कर शांति व्यावस्था कायम रखने का फरमान जारी क़िया गया इसी के तहत करारी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने अपने हमराहियों के साथ करारी नगर पंचायत के आजाद नगर , हज़रत गंज , चक हिन्गुइ , किंग नगर , कृष्णा नगर और करारी चौराहा मे भारी फोर्स बल के साथ पैदल गस्त किया और लोंगो से शांति व्यवस्था बनाने की अपील के साथ कहा गया क़ी किसी भी तरह का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा लोग अपने घरों मे शन्ति पूर्वक त्योव्हार का पर्व मनाए।इस मौके पर थाना प्रभारी अशोक कुमार एसएसआई राकेश कुमार शर्मा एस आई अब्दुल खान एस आई गौरव त्रिवेदी एस आई विनोद यादव व राज गौरव, पवन जयसवाल , विभूति त्यागी , सहित सभी सिपाही मौजूद रहे।
Comments