कोटेदार उपभोक्ताओं का हजम कर रहा चना

कोटेदार उपभोक्ताओं का हजम कर रहा चना

Crime news, apradh samachar

कोटेदार उपभोक्ताओं का हजम कर रहा चना


कौशांबी: सिराथू विकास खंड के  निंदूरा गांव का राशन कोटेदार शासन द्वारा मिल रहे चना को हजम कर रहा है! ग्रामीणों को झांसा देकर उन्हें अंगूठा लगवाने के बाद 1 किलो चना  प्रति कार्ड नहीं दे रहा है! कोटेदार की कार्यशैली का  विरोध किया कोटेदार ग्रामीणों को अपमानित करके भगा दिया! इससे ग्रामीणों में आक्रोश है!

कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय गरीबों को मुफ्त में सरकार प्रतिकाप्रति कार्ड 5 किलो चावल 1 किलो चना दे रही है! लेकिन निद्दूरा गांव का राशन कोटेदार उपभोक्ताओं को  5 किलो प्रति  कार्ड चावल देने के बाद चना नहीं दे रहा है!

ग्रामीणों ने कोटेदार से प्रति कार्ड 1 किलो चना की मांग किया! तो कोटेदार ग्रामीणों को अपशब्द कहकर भगा दे रहा है! कोटेदार की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश है! रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *