डबल मर्डर : बरामदे में सो रहे मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 14 December, 2020 09:09
- 2856

crime news, apradh samachar,
Prakash Prbhaw News,
प्रयागराज
Report, Jaman Abbas
प्रयागराज में डबल मर्डर से सनसनी: बरामदे में सो रहे मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या।
प्रयागराज में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां के थाना सोराव क्षेत्र में शनिवार देर रात मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रविवार सुबह परिजनो ने खून से लथपथ दोनों का शव बिस्तर पर पड़ा देख बदहावास हो गये लोगो ने वारदात की जानकारीपुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। शुरुआती जांच में जमीनी विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
घर के बरामदे में सो रहे थे मां-बेटे
सोरांव थाना क्षेत्र के सराय दीना गांव निवासी सुरेंद्र पासी उर्फ टिड्डू (26 साल) पुत्र रामसजीवन पासी शनिवार की रात अपनी मां धर्मा देवी (60 साल) के साथ बरामदे में सो रहा था। सुबह जब घर के अन्य लोग उठे तो खून से लथपथ मां-बेटे का शव देखा। दोनों के शरीर को धारदार हथियार से वार किया गया था।
मृतक मां-बेटे का परिवार मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों से जमीन के विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। मौके पर लोगो की काफी भीड़ जमा है।
Comments