मानशिक तनाव से अधेड़ ने पेड़ से लटक कर दे दी जान
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 August, 2020 20:47
- 898

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
संवादाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
अगस्त-09-08-2020
मानशिक तनाव से अधेड़ ने पेड़ से लटक कर दे दी जान
कौशाम्बी । मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवां चौकी अंतर्गत एवं बाजार निवासी भैया लाल पाल 55 वर्ष पुत्र राम विशाल पाल मानसिक तनाव के कारण रविवार की दोपहर 3:30 पर विद्युत पावर हाउस टेवा के पीछे बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई घर मे कोहराम मच गया सूचना पाकर पुलिस चौकी इंचार्ज टेवा चंद्रकांत यादव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिए है ।
आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है घर से खेत जाने को कह कर वह आए थे और आधे घंटे बाद घर सूचना पहुंची कि भैया लाल ने बबूल के पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर लिया है पुलिस चौकी इंचार्ज टेवां चंद्रकांत यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया है

Comments