मृतक लाभार्थी को अपात्र कर बालिग वरासती कृषक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दिया जाएगा लाभ
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 18 February, 2021 21:26
- 646

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-18-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
मृतक लाभार्थी को अपात्र कर बालिग वरासती कृषक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दिया जाएगा लाभ
कौशाम्बी।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत ऐसे कृषक जिन्हें उनकी मृत्यु के पूर्व उक्त योजना का लाभ प्राप्त हो रहा था और वर्तमान में उनके वारिसों को वरासत पश्चात योजना से लाभान्वित किये जानें हेतु ’’निर्विवादित वरासत अभियान’’ के अन्तर्गत दिनांक 15 दिसम्बर, 2020 से 15, फरवरी 2021 तक पाये गये निर्विवादित प्रकरणों में वरासत किये गये कृषक मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति अपनें विकासखण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम के प्रभारी अथवा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी को उपलब्ध करा दें जिससे मृतक लाभार्थी को अपात्र किया जा सके। तत्पश्चात बालिग वरासती कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करनें हेतु अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खतौनी की छायाप्रति के साथ अपनें नजदीकी सहज सेवा केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन पी0एम0-किसान पोर्टल चउापेंदण्हवअण्पद पर पंजीकरण करा लें। पंजीकरण के पश्चात शासन द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण सूची जनपद को उपलब्ध कराये जानें पर पंजीकरणकर्ता/कृषक लेखपाल द्वारा सत्यापित घोषणा पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खतौनी की छायाप्रति कार्यालय उप कृषि निदेशक, कौशाम्बी को उपलब्ध करा दें, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो सके।उक्त जानकारी उदयभान सिंह गौतम उप कृषि निदेशक ने दी।
Comments