शांतिप्रिय तरीके से अधिवक्ताओं का मतदान संपन्न
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 19 February, 2021 20:28
- 688

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-19-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
शांतिप्रिय तरीके से अधिवक्ताओं का मतदान संपन्न
मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के मतदान में 690 अधिवक्ता मतदाताओं ने किया मतदान
कौशाम्बी। मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी के अधिवक्ताओं के चुनाव का मतदान 19 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ जनपद के लाइब्रेरी हॉल में सुबह से मतदान शुरू हुआ देर शाम तक 690 अधिवक्ताओं ने मतदान किया है मतदान शांतिप्रिय तरीके से संपन्न हो गया है मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे मतदान के बाद 20 फरवरी को मतगणना होगी मतदान को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहें और मतगणना के दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे
मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के मनु देव त्रिपाठी शिव कुमार पांडेय रमेश कुमार पांडेय राकेश कुमार जयसवाल सहित 4 दावेदार है महामंत्री पद पर तुषार तिवारी उर्फ मोनू कृष्ण कुमार यादव अजय कुमार पांडेय गोपाल जी शुक्ला पुरुषोत्तम लाल गुप्ता दावेदार है कोषाध्यक्ष पद पर शशि प्रताप तिवारी अरविंद प्रताप सिंह और अनिल तिवारी दावेदार हैं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो अधिवक्ता दावेदार है कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पाँच अधिवक्ता दावेदार है संयुक्त प्रशासन मंत्री पद पर दो दावेदार संयुक्त प्रकाशन मंत्री पद पर तीन दावेदार और संयुक्त पुस्तकालय मंत्री पद पर दो दावेदारों के बीच चुनाव होना है मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी में 780 अधिवक्ता मतदाता है जिनमें आज 690 अधिवक्ताओं ने मतदान किया है उपाध्यक्ष के दो पद पर फजले अरब खान और अजय सिंह पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं वरिष्ठ सदस्य के 6 पद और कनिष्ठ सदस्य के छह पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
Comments