तालमेल के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं सरकारी धन

तालमेल के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं सरकारी धन

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी

फरवरी-18-02-2021

संवाददाता-अनिल कुमार


तालमेल के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं सरकारी धन


कौशाम्बी। विकास योजनाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल की कमी के चलते इसका खामियाजा जहां आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है वहीं सरकारी धन भी बर्बाद हो रहा है लाखों करोड़ों खर्च कर बनाई गई सड़कें नालियां खराब हो रही हैं आखिर सरकारी धन की बर्बादी का जिम्मेदार कौन है विभागीय तालमेल की कमी के चलते इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है ताजा मामला मंझनपुर नगरपालिका का देखने को मिला है 


जानकारी के मुताबिक मंझनपुर नगर पालिका द्वारा लोगों के घरों में पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिठाया गया था लेकिन घटिया पाइपलाइन बिछाए जाने के बाद सप्लाई का पाइप जगह जगह से लीकेज हो गया जिसके चलते सड़कों में पानी भरा रहने लगा इसी बीच लोक निर्माण विभाग ने सड़क का चौड़ीकरण कर दिया बताते हैं कि इस सड़क के चौड़ीकरण में अस्सी करोड़ रुपए की सरकारी रकम खर्च हुआ है कमीशन खोरी के चलते जल निगम के ठेकेदारों ने घटिया क्वालिटी का पाइप बिछाकर नगर पालिका से भुगतान प्राप्त कर लिया सड़क चौड़ीकरण के बाद सड़क के बीच नीचे जमीन यह पाइप दब गया जिससे लीकेज पाइप का पानी बीच सड़कों में भरने लगा लीकेज पाइप को ठीक करने के लिए आए दिन नगर पालिका द्वारा करोड़ों की बनी इस सड़क को जेसीबी मशीन लगाकर खोद दिया जाता है जिससे करोड़ों की सड़क बर्बाद हो रही है और इस सड़क की खुदाई ना की जाए तो लीकेज पाइप को ठीक करना असंभव होगा 


अब सवाल उठता है कि यदि विभाग के अधिकारियों के बीच तालमेल होता और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता होती तो जल निगम के पाइप लाइन लीकेज ना होती और बार-बार सड़क खोदने की जरूरत ना पड़ती है जनपद मुख्यालय के पंजाब नेशनल बैंक के पास पानी की सप्लाई के पाइप लाइन को ठीक करने के लिए सड़क पर फिर जेसीबी मशीन लगाकर नगरपालिका के जिम्मेदारों ने खुदाई कर दी है बीच सड़क पर जेसीबी मशीन से खुदाई किए जाने के बाद आवागमन में भी लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी है विभागों के बीच तालमेल का अभाव और घटिया कार्य योजना के मामले को अधिकारियों को गंभीरता से लेना होगा और अधिकारियों के बीच तालमेल बनाया जाना चाहिए वही सरकारी कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा वरना इसी तरह कमीशन खोरी के चक्कर में गुणवत्ता विहीन सरकारी कार्य होते रहेंगे जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *