सैकड़ों हुए बेरोजगार, बहुचर्चित तेजस ट्रेन आज से बंद
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 23 November, 2020 10:20
- 2843

prakash prabhaw news
लखनऊ ।
सैकड़ों हुए बेरोजगार , बहुचर्चित तेजस ट्रेन आज से बंद
देश की पहली बहुचर्चित कारपोरेट ट्रेन तेजस का संचालन आज से अगले आदेश तक बंद होने जा रहा है। इसके बंद होने से सैकड़ों नवयुवक व नवयुवतियां बेरोजगार हो गए हैं। लखनऊ नई दिल्ली के बीच चल रही तेजस का संचालन आईआरसीटीसी के जिम्मे था, जोकि कोरोना काल की भेंट चढ़ती नजर आ रही है।
बंद होने का कारण 23 नवंबर के बाद 20 से 30 यात्री ही रोजाना सीटों की बुकिंग करा रहे थे। ऐसे में यात्री आभाव और फ्लेक्सी किराया से महंगा सफर यात्रियों को राहत नहीं दे सका।
जबकि ट्रेन में ढेरों यात्री सुविधाएं थी। बावजूद रेलवे प्रशासन यात्रियों को आकर्षित नहीं कर सके। ऐसे में रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को 23 नवंबर से अगले आदेश तक ट्रेन को निरस्त करने के लिए आदेश दिए हैं।
Comments