पुलिस ने अवैध तमंचे व कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

PPN
निगोहां पुलिस ने अवैध तमंचे व कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट - सरोज यादव
मोहनलालगंज लखनऊ
लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र की निगोहां पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदयेश कुमार के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है मंगलवार को एसआई राजकिशोर यादव पुलिस टीम कांस्टेबल विकास कुमार, मोहित शर्मा व शेखर के साथ दयालपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो वह भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दबोचने के बाद उसकी जामा तलाशी ली गई तो पकड़े गए युवक के कब्जे से एक अदद अवैध 315 बोर देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम व पता मोनू सिंह पुत्र राम शंकर सिंह निवासी इंचौली थाना बछरावां जनपद रायबरेली का होना बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Comments