लखनऊ के गुलजारनगर में बच्चों के विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, 14 लोग हिरासत में

लखनऊ के गुलजारनगर में बच्चों के विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, 14 लोग हिरासत में

रिपोर्ट मोहम्मद अकील..... 🗞

लखनऊ के गुलजारनगर में बच्चों के विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, 14 लोग हिरासत में

बाजारखाला के गुलजारनगर में बच्चों के झगड़े ने लिया बड़ा रूप, दोनों पक्षों के सदस्य आपस में भिड़े।

लखनऊ, संवाददाता: लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र स्थित गुलजारनगर इलाके में बीती देर रात बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर भारी तनाव पैदा हो गया। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेना पड़ा।

​थाना बाजारखाला पुलिस को देर रात सूचना मिली कि गुलजारनगर में दो पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि प्रथम पक्ष के रामधीरज उर्फ लल्ला पुत्र रामफेर और द्वितीय पक्ष के सुरेश पुत्र बाबूलाल, दोनों निवासी गुलजारनगर, अपने-अपने अन्य सदस्यों के साथ आपस में बुरी तरह से लड़ रहे थे।

​पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को अलग करने और समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे और भी उग्र हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए।

पुलिस ने की निरोधात्मक कार्रवाई

​मौके पर बढ़ते तनाव को देखते हुए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फौरन कार्रवाई की। पुलिस ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता से संबंधित कानूनी प्रावधानों (धारा 170/126/135 बीएनएसएस में) के तहत, शांति भंग होने की आशंका के तहत, दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को मजिस्ट्रेट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेजा है।

एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

​इस बीच, झगड़े में घायल हुए लोगों का मेडिकल कराया गया है। इस प्रकरण में एक पक्ष से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 182/2025 पंजीकृत कर लिया है। यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता से संबंधित प्रावधानों (धारा 191(2) यानी किसी को गंभीर चोट पहुँचाने या उसकी जान जोखिम में डालने के इरादे से गैर-कानूनी कार्य, धारा 115(2) यानी आपराधिक धमकी या खतरनाक हथियारों से नुकसान पहुँचाने का प्रयास, धारा 352 यानी हमला, और धारा 351(3) यानी हमला करने के प्रयास से संबंधित मामलों) के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *