लाखों रुपए के साथ सरगना समेत जुआरी गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-31-03-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
एसओजी टीम को फिर मिली बड़ी कामयाबी
लाखों रुपए के साथ सरगना समेत जुआरी गिरफ्तार
कौशाम्बी।एसओजी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता की टीम को आज फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बड़े दिनों से भरवारी कस्बे के एक मकान में रोज जुए की फड़ में लाखों रुपए का वारा न्यारा हो रहा था। स्थानीय पुलिस को भनक तक नही लगी। एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता अपनी टीम के साथ भरवारी के एक मकान में छापा मारकर सरगना समेत कई जुआरी गिरफ्तार किए है।
जिसमे कौशाम्बी समेत प्रतापगढ़ व प्रयागराज जनपदों के खिलाड़ी भरवारी जुआ खेलने आते थे। एसओजी टीम को मौके से 2 लाख 75 हजार रुपए बरामद हुए हैं। मकान मालिक भी इस मामले में संलिप्त था। पुलिस की इस कामयाबी से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।
Comments