सिविल अस्पताल कैंटीन में चाय दुकानदार की संदिग्ध मौत
रिपोर्ट मोहम्मद अकील..... 🗞
हजरतगंज थाना क्षेत्र में देर रात हुई घटना, सीतापुर निवासी 25 वर्षीय युवक कैंटीन में अचेत मिला।
डॉक्टर ने मृत घोषित किया, पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव केजीएमयू मर्चरी भेजा।
लखनऊ, संवाददाता: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित सिविल अस्पताल परिसर में बीती देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। पार्क रोड पुलिस चौकी के सामने स्थित कैंटीन में चाय की दुकान पर काम करने वाले एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 2:00 बजे हजरतगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिविल अस्पताल परिसर में (पुलिस चौकी पार्क रोड के सामने स्थित कैंटीन में चाय की दुकान पर) काम करने वाला एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। युवक की पहचान मयंकर उर्फ दीपू पुत्र चेतराम (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी जालिमपुरा मंडोर, सुमरावा, लहरपुर, थाना तंबौर, जनपद सीतापुर के रूप में हुई।
पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने मृत घोषित किया
सूचना मिलते ही थाना हजरतगंज पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने अचेत पड़े युवक मयंकर को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल हजरतगंज में भर्ती कराया। हालांकि, जांच के बाद डॉक्टरों ने मयंकर को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मृतक मयंकर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में आवश्यक पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की। इसके बाद, मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु केजीएमयू मर्चरी भिजवा दिया गया है, ताकि मृत्यु का सही कारण पता चल सके।
पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रहे हैं। युवक की मृत्यु के पीछे के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

Comments