नेहा प्रकाश तिवारी पर दर्ज हुआ संगीन धाराओं में एक और मुकदमा

Prakash Prabhaw
लखनऊ
Report, afroz
न्यायमूर्ति डॉ. आई एम कुद्दुसी के बेटे राहत कुद्दुसी ने हज़रतगंज कोतवाली में ,नेहा प्रकाश तिवारी पर दर्ज कराया संगीन धाराओं में एक और मुकदमा
हजरतगंज निवासी राहत कुद्दुसी अपने आवास में अकेले अपने तीन कुत्तों के सहारे(सुरक्षा हेतु) निवास करते हैं। राहत का कहना है कि सोशल मीडिया पर डाली गई मेरी पोस्ट को आपत्तिजनक बताकर नेहा प्रकाश तिवारी मुझपर मानसिक दबाव बनाती है।जिससे कि मेरी मृत्यु हो सके।राहत कुद्दुसी के अनुसार विगत 12 जून 2020 को राहत का आवास को ताक कर दो वाहन भागे थे, जिसकी सीसी कैमरा फुटेज व कई गवाह हैं, जिसकी सूचना राहत ने पुलिस को प्रदान कर दी थी। पूर्व में गत 20/06/2020 को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के सम्बंध में थाना हज़रत गंज में नेहा प्रकाश तिवारी के ऊपर एक अन्य मुकदमा पंजीकृत हो चुका है।जिसके उपरांत नेहा प्रकाश तिवारी ने राहत कुद्दुसी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई अनेक पोस्ट को आपत्तिजनक बताकर राहत कुद्दुसी को प्रताड़ित कर रही है।।
राहत कुद्दुसी का कहना है कि ऐसी हरकत से ये साफ़ ज़ाहिर होता है कि नेहा प्रकाश तिवारी के इरादे और नियत उनके प्रति बिल्कुल भी ठीक नही लग रही हैं। इसीलिए नेहा प्रकाश तिवारी राहत कुद्दुसी के घर की रेकी करा रही है।। राहत ने अपनी जान माल का ख़तरा भी साफ साफ लफ़्ज़ों के नेहा से ज़ाहिर किया।
राहत कुद्दुसी का ये कहना है कि नेहा प्रकाश तिवारी जानबूझकर कर ऐसा प्रताड़ित कर रही है, जिससे घर में अकेले रहने वाले मधुमेह जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित राहत कुद्दुसी की मृत्यु हो जाये। या राहत कुद्दुसी की हत्या करा दी जाए। राहत कुद्दुसी की मानें तो घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई नेहा के रेकी करने की करतूत।
जान का खतरा जता उन्होंने ऑन लाइन हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर।
Comments