नगराम थाने में तैनात सिपाही ने धोखाधड़ी से कराई रजिस्ट्री
 
                                                            PPN NEWS
लखनऊ
नगराम थाने में तैनात सिपाही ने धोखाधड़ी से कराई रजिस्ट्री
राजधानी लखनऊ के कमिश्नरेट पुलिस में साउथ जोन के नगराम थाना क्षेत्र के राजेन्द्र पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम करोरा अनुसूचित जाति ( गौतम ) का एक विकलांग व्यक्ति है और चलने व बोलने में असमर्थ है । राजेन्द्र ने ग्राम करोरा स्थित अपनी भूमि गाटा संख्या- 2242 रकबा 0.0760 हे 0 • लगभग 6 बिस्वा भूमि को ढाई लाख रुपए में बेचने हेतु तुलसी राम पुत्र अज्ञात निवासी सल्लाही खेड़ा , करोरा , लखनऊ तथा गोमती पुत्र अज्ञात निवासी सल्लाही खेड़ा , करोरा , लखनऊ से सम्पर्क किया था । उक्त भूमि को खरीदने हेतु उक्त दोनो व्यक्तियों ने सहमति जताई गई थी ।
राजेन्द्र दिनांक 21.08.2020 को जब भूमि विक्रय करने हेतु तहसील मोहनलालगंज गया तो उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी कर थाना नगराम में तैनात सिपाही अंकित कुमार सरोज पुत्र राजकुमार निवासी बिल्ल भहडवों का पुरवा आनापुर इलाहाबाद के नाम गाटा संख्या- 2334 रकबा 0.1580 हेक्टेयर तथा 25-05-2021 को गाटा संख्या -2335 ख रकबा 0.0690 तथा गाटा संख्या -2237 रकबा 0.1010 का आधा भाग कुल 1 बीघा 5 बिस्बा लगभग की रजिस्ट्री करा ली जिसके लिये राजेन्द्र को 1 लाख नकद एवं 1.50 लाख खाते में कुल 2.50 लाख रूपये दिये गये ।
राजेन्द्र चलने व बोलने में असमर्थ होने के कारण प्रार्थी तत्समय उक्त लोगो की धोखाधड़ी को समझ नहीं पाया । राजेन्द्र की पुत्री ने जब भूमि की खतौनी निकलवायी तो उक्त व्यक्तियों की धोखाधड़ी पकड़ में आयी ।
इस सम्बन्ध में जब प्रार्थी ने थाना नगराम में तैनात सिपाही से बात की तो उन्होने भड़कते हुये कहा कि तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे चाहे तुम जहाँ भी चले जाओ । अगर ज्यादा नौटंकी करोगे तो किसी मुकदमें फंसाकर जेल भेज देंगे । पुलिस के सिपाही अगर इस तरह की धोखाधड़ी करेंगे तो जनता को न्याय कौन दिलाएगा।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments