इन्डियन बोर्ड ऑफ योगा एण्ड नैचुरोपैथिक मेडिसिन ट्रस्ट (IBYNM U.P.) द्वारा योग शिविर का हुआ आयोजन
इन्डियन बोर्ड ऑफ योगा एण्ड नैचुरोपैथिक मेडिसिन ट्रस्ट (IBYNM U.P.) द्वारा योग शिविर आयोजित
लखनऊ। आज दिनांक 1 नवम्बर 2025 को इन्डियन बोर्ड ऑफ योगा एण्ड नैचुरोपैथिक मेडिसिन ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वेट एण्ड ब्लड 3, खरगापुर, गोमती नगर, विस्तार, लखनऊ की सहायता से एक योग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ्य एवं योग के प्रति जागरूकता एवं ज्ञान प्रदान करना था। योग शिविर में प्रदेश अध्यक्ष पीयूष कुमार द्विवेदी ने बताया कि योग एक प्राचीन कला है जिसमें शारिरिक मुद्राएं, श्वास नियंत्रण और ध्यान शामिल है। नियमित योग से स्वास्थ्य लाभों में मधुमेह, रक्तचाप कम होना और रक्त संचार में सुधार होता है। प्रदेश महासचिव कविता ने अपने संबोधन में कहा कि योग स्वास्थ्य के साथ-साथ मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखता है एवं हमें स्वयं पर नियंत्रण रखना सिखाता है। सचिव विकास कुमार शुक्ला ने बताया कि नैचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) प्रणाली चिकित्सा की एक रचनात्मक विधि है, जिसका लक्ष्य प्रकृति में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध तत्त्वों के उचित इस्तेमाल द्वारा रोग का मूल कारण समाप्त करना है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश सचिव द्वारा साभार पत्र स्वेट एण्ड ब्लड 3 को एवं सभी प्रतिभागियों को ई-प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में योग मित्र आर्यन सिंह द्वारा योग के विभिन्न आसनों को कराकर उनका लाभ बताया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्यों में गौरव सिंह, सत्येन्द्र पटेल, अरूण शर्मा, तुलिका सिंह, डा. सुरेश सिंह के साथ-साथ योग शिविर में शिवानी पाण्डेय, अनीता राजपूत, प्राची मिश्रा, मोहित कुमार, आनन्द, सुरेन्द्र, यशी, तमन्ना, नीतू, शानू समेत कई लोगों ने ऑनलाइन भी प्रतिभाग किया।

Comments