कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 247 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 31 August, 2020 19:10
- 1911
 
 
                                                            Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 247 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया
आज दिनाक 31.08.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 247 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 247 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 148 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 89 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।
कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या - 17406
होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी - 12228
सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी - 5178
आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 5266 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 147 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522 3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522 4523000, 05222610145
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments