आरसीसीपीएल प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के सहयोग से थाने में चौकीदारों को वितरित किए गए कंबल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 January, 2021 21:49
- 893

आरसीसीपीएल प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के सहयोग से थाने में चौकीदारों को वितरित किए गए कंबल
बछरावां रायबरेली -- वर्तमान में चल रही शीतलहर के मद्देनजर समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम लगातार जारी है। उसी के मद्देनजर आज बछरावां थाने मे चौकीदारों को आरसीसीपीएल प्राइवेट कंपनी लिमिटेड कुंदनगंज रायबरेली के सहयोग से क्षेत्राधिकारी महराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में कंबल वितरण किया गया। वही इस मौके पर क्षेत्राधिकारी महराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि शीतलहर में जरूरतमंद व गरीबों कि मदद करना जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की नैतिक जिम्मेदारी है। बछरावां थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग चौकीदार भी एक अंग है गांवों में शीतलहर में भी वह सजग होकर अपना कार्य करते हैं उनकी सेवा करना पुण्य का काम है। वहीं कार्यक्रम में कंपनी के यूनिट हेड पी के चौधरी, जयंत कांडपाल, हरबंस मिश्रा, दीपक सिंह, लोकेश यादव ने कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न करवाया। इस मौके पर उप निरीक्षक निरीक्षक राजीव सिंह चौहान श्री बाबू नदीम अरशद सहित समस्त थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
Comments