आधा किलो सोना पहनकर पत्नी का नामांकन कराने पहुंचा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 April, 2021 07:39
- 1176

ppn news
हरदोई
आधा किलो सोना पहनकर पत्नी का नामांकन कराने पहुंचा
सोने का शौक सिर्फ महिलाओं को ही नहीं होता बल्कि ऐसे कई पुरुष हैं, जो खूब सारा गोल्ड पहनना पसंद करते हैं. हरदोई के हरपालपुर तृतीय सीट से अपनी पत्नी के नामांकन में पहुंचे राजेश मिश्रा भी उन लोगों में शामिल हैं. राजेश ने 500 ग्राम से ज्यादा सोने के गहने पहने हुए थे. जिनकी कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा की थी.
सोने का शौक सिर्फ महिलाओं को ही नहीं होता बल्कि ऐसे कई पुरुष हैं, जो खूब सारा गोल्ड पहनना पसंद करते हैं. हरदोई के हरपालपुर तृतीय सीट से अपनी पत्नी के नामांकन में पहुंचे राजेश मिश्रा भी उन लोगों में शामिल हैं. राजेश ने 500 ग्राम से ज्यादा सोने के गहने पहने हुए थे. जिनकी कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा की थी.
राजेश मिश्रा जब अपनी पत्नी के साथ नामांकन भरने आए तो वो पूरी तरह से सोने से लदे हुए थे. जैसे ही कलेक्ट्रेट में आए तो लोग उन्हें हैरानी भरी नजरों से देखते रहे गए. सोने के जेवरों के शौकीन राजेश मिश्रा ने बताया कि वो साल 2005 से इतना सोना पहनकर घूम रहे हैं. राजेश मिश्रा हरपालपुर से पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं. फिलहाल वो पत्नी के नामांकन में आए और चर्चा का विषय बन गए. उत्तर प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव होने हैं, जिसके लिए राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हुए हैं.
Comments