आबकारी टीम वबिन्दकी पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब के साथ चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 3 November, 2020 23:17
 - 2689
 
                                                            आबकारी टीम वबिन्दकी पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब के साथ चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
बिन्दकी /फतेहपुर
आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए अवैध नकली शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कंसने के लिये आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई व कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने अपने हमराहियों के साथ कस्बे के जहानपुर, पैगम्बर पुर लंका रोड आदि स्थानों में दबिश देकर चार अवैध शराब कारोबारियों रामकिशोर पुत्र शंकर गोस्वामी निवासी जहानपुर मुहल्ला, रेखा गोस्वामी पत्नी रामकिशोर निवासिनी उपरोक्त आदर्श सोनकर पुत्र कल्लू निवासी पैगम्बरपुर व गीता गोस्वामी पत्नी गोकुल निवासिनी लंका रोड को शराब बनाते समय रँगे हाँथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से टीम ने लगभग 40 लीटर कच्ची देशी शराब भारी मात्रा में नकली देशी व अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अभियुक्त पेशेवर अवैध शराब कारोबारी हैं। जिनकी पुलिस को काफी अर्से से तलाश थी।
गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
गिरफ्तारी टीम में आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक शैलेश कुमार, कांस्टेबल संदीप तिवारी, नीतू, हेड कांस्टेबल आबकारी शशिभूषण, विकास चन्द्र, संतोष तिवारी, अफजल हुसैन, नारायण दत्त तिवारी शामिल रहे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments