तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजी घायल, भतीजी की हालत नाजुक
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 11 June, 2022 19:29
- 2264
 
 
                                                            PPN NEWS
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजी घायल, भतीजी की हालत नाजुक
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज के मऊ गांव स्थित नहर पुल पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे चाचा भतीजी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो बाइक समेत छिटक कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को सीएचसी मोहनलालगंज ले गए जहाँ मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चाचा को छुट्टी दे दी लेकिन गंभीर हालत के चलते भतीजी को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित चाचा की तहरीर पर कार व चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला मोहनलालगंज के मऊ गांव का है जहाँ नहर पुल के पास गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे इन्द्रजीत खेड़ा गांल निवासी राजेश अपनी भतीजी बिट्टो के साथ बाइक से मोहनलालगंज बाजार कुछ घरेलू सामान की खरीदारी करने जा रहे थे तभी मऊ नहर पुल पर पहुंचते ही पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार चाचा भतीजी छिटककर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने दौड़कर दोनों को उठाया और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन दोनो घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज ले गए।
जहाँ मौजूद चिकित्सक ने मामूली चोटों के चलते प्राथमिक उपचार के बाद चाचा राजेश को छुट्टी दे दी। वहीं नाजुक हालत के चलते भतीजी बिट्टो को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments