अधिक बारिश के कारण गांव हुआ तालाब में तब्दील, हर तरफ पानी भरने से महिला की गई जान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 August, 2020 21:01
- 1927

अधिक बारिश के कारण गांव हुआ तालाब में तब्दील हर तरफ पानी भरने से महिला की गई जान
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
14/08/2020
ब्यूरो... जितेंद्र कुमार वर्मा
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खण्डवा में भी 24 घंटे की लगातार बारिश में कई घर हुए क्षतिग्रस्त। गांव हुआ तालाबों में तब्दील व कई घरों में दीवाल या घर गिरने से युवक भी हुए घायल। घर गिरने से बाइक व खाने पीने का सामान भी दब गया है। भगवान के प्रकोप से लोगों के सर से छत पर भी उठ गई।
खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं लोग। समय पर आवास मिल जाता तो आज यह नौबत देखने को ना होते सरकारें लाख दावा करले लेकिन कहीं ना कहीं पर ग्राम प्रधान की पूरी लापरवाही सामने देखने को मिल रही है।
ग्राम सभा खण्डवा के लालजी विश्वकर्मा का जिनके घर में पानी भर गया है रात को तीन बजे इनकी पत्नी का पेट दर्द करता है लेकिन घर के आसपास पानी भरा होने के कारण समय से अस्पताल नही पहुंच पाते। जिससे कारण लालजी की पत्नी की मौत हो गई। जिसके जिम्मेदार प्रधान और वो इंजीनियर है जो जल निकास नाली ठीक ढंग से नही बनवाई।
Comments