पूर्णाहुति से भागवत कथा का समापन, भंडारे में उमड़े श्रद्धालु
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 October, 2020 22:01
- 1286

पूर्णाहुति से भागवत कथा का समापन, भंडारे में उमड़े श्रद्धालु
मोहनलालगंज के मऊ गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सोमवार को कथा वाचक पूज्य श्री विमल बल्लभ जी महाराज की मौजूदगी में हवन कुंड में पूर्णाहुति से समापन हो गया है। बाद में यहां आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कि या है।
आयोजन समिति ने बताया कि विगत सात दिन से यहां चल रही श्रीमद्भागवत कथा के संपन्न होने के अगले दिन सुबह से हवन पूजन की तैयारी शुरु हो गई थी। आचार्य अथर्व मिश्र व आचार्य सुधाकर अवस्थी द्वारा सातों दिन में प्रतिदिन पीठों के पूजन किया गया। सोमवार को विधि-विधान से हवन पूजन कराया गया। पूर्णाहुति के बाद भंडारा शुरु हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में मुख्य यजमान रमेश चन्द्र वैश्य, दिनेश चन्द्र वैश्य, चन्द्र मोहन वैश्य, महेश चन्द्र वैश्य, सुरेश चन्द्र वैश्य, संतोष वैश्य, सतीश चंद्र वैश्य, निपुण वैश्य व वरिष्ठ समाजसेवी नवीन वर्मा सहित समिति के सदस्यों ने शानदार व्यवस्थाएं की थीं।
Comments