दुर्घटना को लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने नहीं ली पीड़ितों की कोई की खबर।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 August, 2020 23:16
- 1340

Prakash prabhaw news
दुर्घटना को लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने नहीं ली पीड़ितों की कोई की खबर।
अमेठी/मुंशीगंज मामला ग्राम शिवगंज ग्रामसभा पूरब द्वारा (दुवारे) पोस्टH.A.L कोरवा मुंशीगंज अमेठी का है जहां पर लगभग 1 महीने पहलेH.A.L कोरवा के पास लगभग 14 लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे जोकि भयंकर दुर्घटना कही जा सकती है जिसमें उदय लाल यादव और उनकी पत्नी रानी यादव को गंभीर चोटें आई थी जिससे रानी यादव की मृत्यु हो गई थी और उदय लाल यादव आज भी दुर्घटना का दंस झेल रहे हैं। पीड़ित के भाई रामकुमार यादव जो कि भारतीय वायु सेना में तैनात है उनका कहना है की यह सरकार और प्रशासन का ढीला रवैया है और आज तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं आया और उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहां कि दुर्घटना वाले दिन ना तो एंबुलेंस और ना ही अस्पताल में बेड खाली मिले पीड़ित के भाई का कहना है कि यह दुर्घटना मेरे लिए भविष्य में भूलने लायक नहीं है और बोलूंगा भी नहीं। वहीं पीड़ित परिवार के परिजनों का कहना है कि आज मेरे पास कोई भी शासन व प्रशासन का कोई भी व्यक्ति नहीं आया नहीं शासन प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिल रही है।
संवाददाता महमूद अहमद।
Comments