पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी--अजय क्रांतिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 5 November, 2020 11:56
- 1146

प्रतापगढ
05.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी - अजय क्रांतिकारी
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को पराली प्रबंधन एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए किया जागरूक। जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डा. रूपेश कुमार के निर्देश के क्रम में पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने पराली प्रबंधन एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लालगंज तहसील के कई क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण में योगदान हेतु प्रेरित किया।
सबसे पहले डाक बंगले पर उपजिलाधिकारी लालगंज से वार्ता कर क्षेत्र में पराली प्रबंधन और प्रदूषण नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।उसके बाद क्षेत्र क्षेत्र भ्रमण के दौरान रामपुर बावली क्षेत्र में किसानों द्वारा मौके पर ही जलाई जा रही पराली (धान फसल का अवशेष) को देखते ही किसानों को जागरूक किया और लोगों को प्रदूषण नियंत्रण के लिये संकल्पित किया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के ब्रांड एम्बेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है।
पराली को जलाने के बजाय गोशालाओं को उपलब्ध कराने से जहाँ एक ओर प्रदूषण नियंत्रण होगा वहीं गायों को चारा भी मिल सकेगा।उन्होंने सभी को चेताया कि पराली या किसी भी फसल का अवशेष जलाना कानूनन जुर्म है।माननीय सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के निर्देश पर लगातार सेटेलाइट से भी निगरानी की जा रही है।अपराध करते पाए जाने पर 2500 से 15000 रुपये तक जुर्माने और सजा का भी प्रावधान किया गया है।
सभी से उन्होंने पराली के हरित प्रयोग बल देते हए पराली को खेत में ही जोताई कर पानी भरकर सड़ा देने से जैविक खाद बन जाएगी।इससे खेती और पर्यावरण दोनों को लाभ ही लाभ होगा।
Comments