अज्ञात कारणों से लगी अचानक आग, 10 घर जलकर हुआ राख
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 April, 2021 14:24
- 2189

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
अबू शहमा
अज्ञात कारणों से लगी अचानक आग, 10 घर जलकर हुआ राख , लाखों का नुकसान
फखरपुर थाना के ग्राम पंचायत भीलोरा बसंती के मजरा बसहिया में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और आग की चपेट में दर्जनों घर आ गए घर के अंदर ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मौजूद थे जो सभी लोगों ने अपनी अपनी जान भागकर बचाई इस अग्निकांड में कोई भी परिवार जन अपने घरों से कोई भी सामान बाहर नहीं निकाल सके और आग बढ़ती गई कुछ ही देर बाद घरों में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होना चालू हुआ जिससे भगदड़ मच गई आसपास के खेतों में मौजूद गेहूं की कटाई कर रहे किसानो ने पंपिंग सेट लगाकर आग बुझाने की कोशिश की पांच पंपिंग सेट चल रहे थे उसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया गया सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल अर्चना सिंह मौके पर पहुंची और नुकसान का कर रही है आकलन।
लेखपाल अर्चना सिंह ने बताया कि इस आग में लगभग 10 घर जलकर पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं और काफी नुकसान हुआ है जिसमें एक मवेशी की भी जलकर मौत हुई है लिस्ट बनाई जा रही है तत्काल ही इन सभी पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जाएगा दमकल कर्मियों ने बताया कि कैसरगंज क्षेत्र में हम लोग मौजूद थे टैंकर में पानी भर रहे थे तब तक सूचना मिली सूचना मिलते ही ओम प्रकाश यादव दमकल कर्मी विजय अवस्थी फिरोज खान सुरेंद्र कुमार व राजिंदर यादव कैसरगंज से घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही पहुंची फखरपुर थाने हल्का दरोगा उपेंद्र सिंह व भदौरिया ने जांच की ग्रामीणों ने बताया कि काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर आग बुझा रहे थे लेकिन जब गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होना शुरू हुआ तो ज्यादातर लोग अपनी जान को बचाकर भागने लगे इस अग्निकांड में किसी के घर में कुछ भी खाने पीने पहनने के लिए के लिए कुछ भी नहीं बचा सके पीड़ित
पीड़ितों के घर में रखा लाखों रुपया नगदी जेवर सब जलकर हुआ ख़ाक
जुबेदा खातून पत्नी मो अलीम ने बताया कि हमारे पति मुंबई से वापस आए थे घर बनवाने के लिए ईट मंगाने के लिए ₹60 हजार रखा था वह भी जलकर राख हो गया। खलील पुत्र अब्दुल्ला 12000 हजार लल्लन 15 हजार सलमान 5000 हजार, नफीस के दस हजार रुपये नगदी जल गये।साथ ही इन सभी के घर आग की चपेट में राख बन गए।अकबर अली पुत्र रजक हनीफ पुत्र रजक,मौलाना अब्दुल रहमान पुत्र हमीद उल्ला आदि के घर जलकर राख हो गए।
Comments