अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 15 June, 2022 20:58
- 3235
 
 
                                                            PPN NEWS
अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक अपनी ससुराल से साइकिल से वापस लौट रहा था। वहीं वाहन चालक वाहन संग मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोसाईगंज के सेंगटा गांव की रहने वाली नीतू पत्नी प्रेम ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे उसके पति प्रेम साइकिल से मेरे मायके ब्रम्हदास पुर से मोहनलालगंज होते हुए गोसाईगंज वापस लौट रहे थे तभी मोहनलालगंज के फुलवरिया मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी।जिससे उसकी सीएचसी मोहनलालगंज में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments