*साप्ताहिक लॉक डाउन का दिखा असर दुकानों पर लटका रहा ताला*
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 August, 2020 20:52
- 1592

PPN NEWS
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
22/08/2020
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
*साप्ताहिक लॉक डाउन का दिखा असर दुकानों पर लटका रहा ताला*
अजगरा रानीगंज सप्ताहिक लॉक डाउन में बाजार की सारी दुकानें रही बंद दुकानों में लटका रहा ताला। रानीगंज अजगरा बाजार व मोहनगंज, लीलापुर, शमशेरगंज, कि बाजारों में दिखा सन्नाटा। सड़कें रही सुनसान, बाजारों में सिर्फ जरूरत के सामान जैसे दूध ,फल ,सब्जियों, मेडिकल, जैसे दुकानें खुली रहीं। बाकी दुकानों पर लटका रह ताला। सड़कों पर बीच-बीच में सरकारी तथा अति आवश्यक जरूरी सामग्री पहुंचाने वाली गाड़ियां सड़कों पर सन्नाटे को शोर में बदलती नजर आए। कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए व कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मोदी सरकार , व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों पर सप्ताह में 2 दिनों का लॉकडाउन पूरे उत्तर प्रदेश में रहेगा जिस पर बाजार के सभी व्यापारी व दुकानदारों ने लगाई मुहर ।
Comments