अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के युवाओं ने फीस वृद्धि को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 August, 2020 17:10
- 1445

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के युवाओं ने फीस वृद्धि को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन।
रिपोर्ट विशाल अवस्थी
एबीवीपी के जिला प्रमुख एंव तहसील संयोजक ने संयुक्त रुप से सौपा ज्ञापन।
मिहींपुरवा/बहराइच- कोविड 19 संक्रमण के दौरान देश में फैली अर्थव्यवस्था मंदी के बीच निजी स्कूलो की ओर से मनमानी फीस वसूलने का अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रबल विरोध किया गया।
बुधवारो को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंच कर उपजिलाधिकारी बाबूराम से मुलाकात कर मनमानी ढंग से फीस वसूलने की प्रक्रिया का विरोध किया।
इस दौरान एबीवीपी के जिला प्रमुख (एस एफ डी) उत्कर्ष प्रताप सिंह व तहसील संयोजक अमित गोंड ने संयुक्त रुप उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुये कहा कि देश में लाकडाउन के दौरान अनेक परिवार आर्थिक रुप से काफी परेशान हो गये है। देश के प्रधानमंत्री ने इस आपदा के समय सभी नागरिको से एक दूसरे की मदद करने की अपील भी की। इसके बावजूद कुछ निजी विद्यालय अभिभावकों से मोटी फीस वसूल कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं जो गलत है। ऐसे समय फीस वृद्धि करना गलत है। हमलोग इस कृत्य की निंदा करते हैं।
इस मौके पर उत्कर्ष प्रताप सिंह ( जिला एसएफडी प्रमुख ) बहराइच , अमित गोंड ( तहसील संयोजक ) मिहींपुरवा , सचिन चौरसिया समेत कई लोग मौजूद रहे।
Comments