अलीगढ़ में मुस्लिम महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी

अलीगढ़ में मुस्लिम महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी

prakash prabhaw news

अलीगढ़


अलीगढ़ में मुस्लिम महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी देने एवं समाज से बहिष्कृत किए जाने की घटना का अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान 

उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गण सरदार परविन्दर सिंह, कुंवर सैयद इकबाल हैदर एवं रूमाना सिद्दीकी के द्वारा अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट के अंतर्गत 2 मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ताओं रूबी आसिफ खान एवं नरगिस को अज्ञात कट्टरपंथियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने एवं उनको समाज से बहिष्कृत किए जाने के संबंध में पर्चे बटवाये जाने की घटना जो कि माननीय आयोग को समाचार पत्रों एवं मीडिया चैनलों के माध्यम से जानकारी में आई थी , की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी अलीगढ़ से उपरोक्त घटना के संबंध में विस्तृत आख्या दिनांक 28 अगस्त तक प्रेषित करने को कहा गया है ।

आयोग के सदस्य सरदार परविन्दर सिंह ने उपरोक्त के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से वार्ता भी की एवं उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से लेने तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को भी दृष्टिगत रखते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है ।

आयोग के द्वारा जारी पत्र में महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं को धमकी दे दिए जाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने एवं उनकी सुरक्षा सेतु नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *