अतिक्रमण के खिलाफ अमेठी प्रशासन का चला हंटर।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 November, 2020 21:37
- 1304

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम
अतिक्रमण के खिलाफ अमेठी प्रशासन का चला हंटर
जगदीशपुर-अमेठी ।जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत रोड नम्बर एक पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया ।जहाँ क्षेत्राधिकारी मुसाफिर ख़ाना के साथ भारी संख्या में पुलिस बल व कमरौली जगदीशपुर समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची ।जहाँ उप जिलाधिकारी मुसाफिर ख़ाना के नेतृत्व मे टीम ने अपनी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटवाकर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी ।
वहीं प्रशासन के आने की जानकारी होते ही अफरा तफरी मच गई और प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने में कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी तथा सैकड़ों लोगों को नोटिस भी जारी किया गया । जहां इस अभियान के चलते छोटी मोटी दुकान कर रहे सैकड़ों लोग परेशान नजर आए ।
मालुम हो कि जिन दुकानो पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करवाया है उन अतिक्रमण कारियो को प्रशासन द्वारा अवैध कबजा हटाने की नोटिस भी दी गई थी जिसपर कोई अमल नहीं हुआ तो प्रशासन ने मजबूर होकर जेसीबी मशीन चलवा कर दुकानो को धराशाई करवा दिया ।
Comments