अनियंत्रित कार के टकराने से मेट्रो का पिलर हुआ छतिग्रस्त
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 27 October, 2020 10:01
 - 2439
 
                                                            prakash prabhaw news
लखनऊ।
रिपोर्ट, मोनू सफी
अनियंत्रित कार के टकराने से मेट्रो का पिलर हुआ छतिग्रस्त
तेज रफ्फ्तार से कई ऐसे हादसे होते रहते है जिसको देख कर या सुनकर लोगों की रूह काँप जाती है लेकिन फिर भी ऐसी घटनाओ से लोग सिख नहीं ले पाते है।
सोमवार की देर रात राजधानी लखनऊ के गाज़ीपुर थानाक्षेत्र के लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास तेज़ रफ़्तार के कारण एक ऐसा ही हादसा हुआ जिसको देख कर लोगों की रूह काँप गई। तेज रफ़्तार वाली अनियंत्रित कार लेखराज मेट्रो स्टेशन के खंभे से टकराई, खंभे से टकराई अनियंत्रित कार को पीछे की कार ने ज़ोरदार टक्कर मारी। फॉरचुनर और वेंटो कार के आपस में टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट इतना भीषड़ था कि मेट्रो स्टेशन का खम्बा भी छतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए जबकि दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुंचाया है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments