आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सिरौली का हुआ सिरौली में ही हुआ स्थांतरण।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 October, 2020 13:01
- 626
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सिरौली का हुआ सिरौली में ही हुआ स्थांतरण।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर काफी दिनों से चल रही बैंक शाखा को पुराने स्थान से एक नए स्थान सिरौली में ही विनोद यादव मार्केट में बैंक का स्थांतरण किया गया । और प्राप्त जानकारी अनुसार आर्यावर्त बैंक शाखा सिरौली के नए स्थान पर बैंक पहुंचने के अवसर पर रीजनल मैनेजर जे के सिंह बिसवां सीतापुर ( आर एम ) के द्वारा बैंक परिसर के गेट पर फीता काट कर बैंक का शुभारंभ किया गया । जिसमें आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सिरौली के ब्रांच मैनेजर सी एल पटियाल , बैंक कैशियर देवेन्द्र कुमार यादव व बैंक मित्र देवेन्द्र कुमार वर्मा , विकास वर्मा एवं प्रवीण कुमार मौर्या तथा मार्केट मालिक विनोद कुमार यादव , रमेश यादव सहित अतहर खान , संदीप कुमार यादव , मनोज कुमार , सहज जनसेवा केंद्र सिरौली प्रभारी अनुज कुमार यादव व अन्य लोग आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सिरौली में नए बैंक परिसर के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित हुए। और वही पर आर्यावर्त बैंक परिसर भवन के मालिक ने उपरोक्त बैंक परिसर के शुभारंभ कार्यक्रम का सम्पन्न होने पर बैंक परिसर में आये हुए खाता धारकों सहित अन्य लोगो को मिठाई बितरण की ।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments