लखनऊ में होगा बर्तन बैंक, थैला बैंक और नेकी की दीवार, जानिये क्या है जरुरतमंदों के लिये नगर निगम की ये अनूठी योजना
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 December, 2020 14:24
- 3231

PRAKASH PRABHAW NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट - इज़हार अहमद
लखनऊ में होगा बर्तन बैंक, थैला बैंक और नेकी की दीवार, जानिये क्या है जरुरतमंदों के लिये नगर निगम की ये अनूठी योजना
लखनऊ नगर निगम शहर में एक ऐसी योजना की शुरुआत करने जा रहा है जिसके तहत नेकी की दीवार होगी, जो हर जरुरतमंद के काम आएगी. यही नहीं, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये भी नगर निगम ने सराहनीय पहल की है.
नगर निगम चंद दिनों में ही शहर भर में 'नेकी की दीवार', 'बर्तन बैंक' और 'थैला बैंक' शुरू करने जा रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इस बार नगर निगम ने जो योजना बनाई है वो काफी अनूठी है. ये न सिर्फ रैंक बेहतर करने में भूमिका निभाएगी, बल्कि जरूरतमंदों की मदद कर उनको बड़ी राहत भी देगी.
लखनऊ नगर निगम सिंगल डिस्पोजेबल बर्तन को बंद करने के लिए एक बर्तन बैंक खोलने जा रहा है. इससे आप घर में हो रहे छोटे बड़े कार्यक्रमों के लिए नगर निगम से स्टील और चीनी के बर्तनों को बुक कर ले सकेंगे. इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. सिर्फ इतना करना होगा कि व्यक्ति जितने बर्तन लेकर जाएगा उसमे एक बढ़कर वापस लौटाएगा. यानी अगर कोई 200 बर्तन लेकर जाता है तो 201 वापस करने होंगे.
नगर निगम शहर के सभी 8 जोन में एक-एक 'नेकी की दीवार' भी शुरू करने जा रहा है. नेकी की दीवार यानी वो जगह जहां आपके पास जो भी अधिक है या जो भी श्रद्धा है वो छोड़कर मतलब डोनेट करके आ सकते हैं. जैसे कपड़े, खिलौने, बर्तन या कुछ और भी. यहां से ये सामान वो लोग ले सकेंगे, जिन्हें इनकी ज़रूरत है. यानी आपका यहां छोड़ा कपड़ा किसी का तन ढकेगा, सर्दी से बचाएगा तो खिलौना किसी गरीब के बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाएगा.
Comments