भगवा संगठनों ने नगर में निकाली बाइक रैली
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 January, 2021 15:50
- 2269

prakash prabhaw news
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
भगवा संगठनों ने नगर में निकाली बाइक रैली।
अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि की बाइक रैली तमाम भगवा संगठनों ने निकाली।
नगर के स्टेशन रोड स्थित रस्तोगी धर्मशाला के प्रांगण से मंगलवार को नगर क्षेत्र के तमाम भगवाधारी संगठनों ने एक मत और एक साथ होकर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि की बाइक रैली।
श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि की रैली में बाइकों पर चल रहे भगवाधारियों विशेष तौर पर युवाओं ने इस दौरान जमकर जय श्री राम के जय घोष किए।इस दौरान बाइक रैली रस्तोगी धर्मशाला से प्रारंभ होकर सर्राफा मार्केट होते हुए नगर के मुख्य चौराहे से दातागंज एवं दातागंज से सरकारी अस्पताल वाले रोड से होते हुए किसान इंटर कॉलेज तक पहुंची।किसान इंटर कॉलेज के प्रांगण में सभी का आभार जताने के बाद इस बाइक रैली का यहीं पर समापन कर दिया गया।
बाइक रैली के दौरान मुख्य रुप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह प्रभात सहाय,नगर कार्यवाह अनुज राठौर,नगर पर्यावरण प्रमुख सिद्धार्थ गुप्ता, कार्यक्रम विस्तारक कुलदीप गुप्ता,विभाग से बौद्धिक प्रमुख रघुवीर,नगर अध्यक्ष राजीव राठौर महामंत्री सुनील गुप्ता विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री पप्पू शर्मा लकी गुप्ता राजीव सिंह दीप श्रीवास्तव सिद्धार्थ गुप्ता सहित सैकड़ों भगवाधारी शामिल रहे।
Comments