भगवानपुर गांव को प्रधान ने कराया सेनीटाइज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 August, 2020 19:40
- 1496

prakash prabhaw news
भगवान पुर गांव को प्रधान ने सेनीटाइज कराया
लखनऊ स्थानीय विकासखंड क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रधान ने भगवानपुर गांव को सैनिटाइज करवाया । मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र निगोहा के भगवानपुर, भैरमपुर , निगोहा ,पुरहिया सहित आसपास के गांव में एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद प्रधान अंकुर मिश्रा ने भगवान पुर गांव को सेनीटाइज करवाया।
जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदेश सरकार बराबर दावे कर रही है कि सभी लोगो की कोरोना जांच की जाए उसके बाद सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाए। एक-एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को न ही किसी प्रकार की कोई सुविधा मुहैया कराई गई है न ही उन्हें भर्ती कराया गया है ।
जबकि अभिषेक गुप्ता निगोहां ने अपना वीडियो वायरल कर प्रदेश सरकार से मांग की है कि जब मेरी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है तो हमें क्यों नहीं भर्ती कराया गया ,एक हफ्ते से अधिक का समय बीत चुका है घर पर समय गुजार रहा हूं ।इससे चारों तरफ दहशतगर्दी का माहौल बना हुआ है अधीक्षिका डॉक्टर ज्योति कामले ने बताया कि क्षेत्र में कोविड-19 जांच जारी है और यह शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार जांच चलती रहेगी।
Comments