बाघराय थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 28 November, 2020 16:44
- 1305

प्रतापगढ
28.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाघराय थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद प्रतापगढ
जनपद के बाघरा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इसकदर बुलंद हो चुके हैं कि न तो पकड़े जाने भय है और न ही बिजली के झटकों का।
गौरतलब है कि बाघराय थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलन्द हो चुके हैं कि चलती लाइन में ट्रांसफार्मर से उसका तेल चोरी कर लेना, किसानों के सिंचाई की पाइप की चोरी कर लेना,बाजार से लोगों की मोबाइल चोरी कर लेना या छीन कर भाग जाना या सेंधमारी कर चोरी करना। लोगों को चोरी जैसी परेशानी से निजात कब मिलेगी यह तो वक़्त ही बताएगा।
बताते चलें कि बीती रात बाघराय थाना क्षेत्र के बारों ग्रामसभा में चोरों ने एक साथ तीन ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी की, पूर्व में इसी क्षेत्र में पैनल व सिंचाई की पाइप भी चोरी हो चुकी है। चोरी की इस तरह की घटनाओं से लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
Comments