बिजली विभाग ने कैंप लगाकर काटा विद्युत कनेक्शन
- Posted By: Alopi Shankar
- खबरें हटके
- Updated: 11 October, 2020 20:28
- 1370

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - सुरेशचंद्र मिश्रा
बिजली विभाग ने कैंप लगाकर काटा विद्युत कनेक्शन
कोरांव/प्रयागराज। कोरांव तहसील के पसना ग्राम सभा में विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाकर बकायेदारों की बिजली काटी गई। बेचारा गरीब किसान अभी तक कोविड-19 की मार से उबर नहीं पाया था तब तक बिजली विभाग का भी चाबुक चल गया। बिजली विभाग की इस कार्यवाही से किसान बहुत ही दुखी और भयभीत हैं। किसानों का कहना है कि यदि बिजली विभाग द्वारा कुछ दिन की मोहलत दे दी जाती तो फसल तैयार होने के बाद किसान बिल जमा करने में सक्षम हो जाता परंतु बिजली विभाग ने किसी भी किसान की मजबूरियों को नहीं समझा और उनकी हर परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए तत्काल खंभे से विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। बिजली न होने की वजह से हर ग्राम वासी पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं। ग्राम वासियों ने सरकार से निवेदन किया है कि उनको उनकी फसल कटने तक मोहलत दे दी जाए ताकि हर व्यक्ति बिजली का भुगतान कर सके।
Comments