बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 4 November, 2020 17:33
- 1096

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील के अंतर्गत वारी कला चौराहे पर कई दिनों से टूटा पड़ा हुआ है बिजली का तार।बिजली विभाग के कर्मचारियों के नही रेंगती कानों तले जूं शायद कर रहे बड़ी घटना का इन्तजार।पट्टी तहसील के अंतर्गत मंगरौरा विकासखंड के वारी कला चौराहे पर आज कई दिनों से विद्युत पोल से टूटकर एक तार नाली में गिर गया है जिससे आए दिन उसमें मेंढक और कई जानवर गिर कर मर जाते हैं ,उदाहरण यदि देखना हो तो आप पट्टी तहसील के वारी कला चौराहे पर आकर देख सकते हैं यहां पर कई दिनों पहले बिजली के पोल से तार टूट कर नाली में गिर गया है और नाली में करंट उतर रहा है करंट उतरने की वजह से उसमें रहने वाले मेंढक व अन्य जानवर सब मर चुके हशायद विद्युत विभाग के कर्मचारियों को किसी बड़ी घटना का इंतजार है इस वजह से अभी तक टूटे तार को जोड़ा नहीं गया है अभी पिछले महीने में एक गाय की इसी जगह पर करंट लगने से मौत हो गई थी।
Comments