उत्तरप्रदेश मे बुज़ुर्ग माँ बाप की सेवा ना करने पर होंगे प्रॉपर्टी से बेदखल ।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 December, 2020 21:36
- 2173

Prakash Prabhaw News
उत्तर प्रदेश की सरकार बुजुर्ग माता-पिता के हित में नया कानून लाने जा रही है इसके तहत माता-पिता की संपत्ति हड़प कर उन्हें घर से बाहर निकालने वाले बेटे-बेटियों की अब खैर नहीं होगी ऐसे बच्चों के लिए योगी सरकार सख्त कानून लाने की तैयारी में है बुजुर्ग मां-बाप की सेवा न करने वाले बच्चों को संपत्ति से बेदखल कर दिया जाएगा योगी सरकार 'उत्तर प्रदेश माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण नियमावली-2014' में बेदखली की प्रक्रिया को शामिल करते हुए इसमे संशोधन की तैयारी कर रही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमीशन ने शासन को संशोधन का प्रारूप तैयार कर पिछले दिनों ही इसकी रिपोर्ट भेजी है।
दरअसल यह नियमावली 2014 में ही बना दी गई थी कोर्ट से मिल रहे निर्णयों से पता चला है कि बूढ़े माता-पिता को उन्ही के ही बच्चे उनको प्रॉपर्टी से निकाल देते हैं या उनका ख्याल रखने की जगह घर में माता-पिता से पराया व्यवहार करते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अध्यादेश की मंजूरी के बाद बुजुर्ग मां-बाप की सेवा न करने वालों को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया जाएगा।
Comments