बालाजी के भक्तों ने लड्डू के साथ निकाली शोभायात्रा।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 June, 2021 09:55
- 628

बालाजी के भक्तों ने लड्डू के साथ निकाली शोभायात्रा।
अशोक कुमार, रिपोर्टर शाहजहांपुर
बालाजी के भक्तों ने शोभायात्रा निकालकर 51 किलो के लड्डू का भोग लगाया। नगर के मोहल्ला कुंवरगंज स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र नेता दिव्यांश तिवारी के आवास से बाला जी को भोग लगाने के लिए 51 किलो के लड्डू के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली गई।
इस भगवान बालाजी के भक्तों ने लड्डू के साथ शोभायात्रा निकालते हुए जय श्री राम का उद्घोष किया और नगर के मुख्य बाजार मौजमपुर,रोडवेज रोड,अस्पताल रोड,पूर्वी तिराहा होते हुए नेशनल हाईवे स्थित कछियानी खेड़ा स्थित बालाजी धाम पर पहुंच कर लड्डू का भोग लगाया।
Comments