बीएलओ की मनमानी मतदाताओ पर पड़ा रही भारी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 January, 2021 09:56
- 552

prakash prabhaw news
मोहनलालगंज
Report, शशांक मिश्रा
बीएलओ की मनमानी मतदाताओ पर पड़ा रही भारी
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज में मतदाता सूची बनाने में बीएलओ की मनमानी मतदाताओं पर भारी पड़ा रहीं है,मतदाता सूचियों में फर्जी नाम बढाने व मतदाताओं के नाम फर्जी तरीके से बढाने के मामलें सामने आ रहें है,आरोप है कि बीएलओ पक्षपात तरीके से काम करते है। भदेसुवा समेत तमाम ग्राम पंचायतों मे मनमनी की गयीं जिसकी शिकायत लोगों ने उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज से, की है उपजिलाधिकारी ने मामले में जाँच के आदेश दिये है।
भदेसुवा गाँव में बीएलओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए लोगों ने एसडीएम से शिकायत की हैं, गाँव के अजीत सिंह ने एसडीएम को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया हैं कि बीएलओ श्याम बरन ने मतदाता सूची में संशोधन मे फर्जी तरीके से संवर्धन कर छत्तिस लोगों के नाम बढा दिये जो ये नाम ग्राम पंचायत में हैं हीं नहीं यहीं नहीं गाँव की मतदाता सूची में मतदाताओ के क्रमांक में भी भारी खेल किया गया है, मतदाता सूची में फर्जी तरीके से नामों का परिवर्धन किया हैं। गाँव के लोगों की शिकायत पर एसडीएम विकास सिंह ने राजस्व निरिक्षक को मामले की जांच सौंपी है जिसके बाद राजस्व निरिक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दिया हैं।
एसडीएम विकास सिंह के मुताबिक मामलें में जाँच की जा रहीं हैं, जाँच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएँगी।
Comments