जिम्मेदारों की लापरवाही से जर्जर पडे़ रास्ते
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 January, 2021 23:23
- 1725

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
जिम्मेदारों की लापरवाही से जर्जर पडे़ रास्ते
रिपोर्ट विनीत अवस्थी उन्नाव
उन्नाव के मौरावा थाना के अंतर्गत ग्राम सभा हरदी के मजरा बठुआ शाहपुर मे जिम्मेदारों की लापरवाही से काफी दिनों से पप्पू रावत के दरवाजे से लेकर संतोष यादव के दरवाजे तक रास्ता बहुत ही खराब है ।
बताया जा रहा की लगभग 150मीटर का रास्ता होगा जबकि यह रास्ता गांव के अंदर का मेन रास्ता है जो बहोत जर्जर व खराब हो गया जहां बारिश में चलना मुश्किल हो जाता है।
जबकि इस रास्ते से सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है फिर भी उस रास्ते पर ना तो प्रधान की नजर पडी़ ना ही ग्राम सचिव व किसी मंत्री या विधायक की। जबकि इलेक्शन दुबारा प्रधानी का होने वाला है फिर भी इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई ।
वही ग्रामीणों का कहना है की इस रास्ते को लेकर कई जगह शिकायत की गई लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने ध्यान नही दिया।
Comments