अनियंत्रित कार नहर में गिरी, पांच की मौत, भंडारे से लौट रहे थे प्रतापगढ़
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 October, 2020 22:47
- 1971

(kalpanik pic)
prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में बुआपुर मानधाता का रहने वाले संजय पटेल का ससुराल बहरिया के भवानापुर गांव में है। सोमवार को उसके ससुराल से निशान गया था जिसमें शामिल होने के लिए वह परिवारीजनों के साथ आया था। भंडारे में शामिल होने के बाद मंगलवार रात आठ बजे के करीब वह परिजनों संग जाइलोकार में सवार होकर घर लौटने लगा। कार में कुल नौ लोग सवार थे। करनाईपुर पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। चीखपुकार मचने पर गांव के लोग जुटे और सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
नहर में गिरे लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। अन्य लोगों को अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में दो और लोगों की संासें थम गईं। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि चार घायलों को अस्पताल भेजा गया है जिनमें से गंभीर सीमा पत्नी रामकुमार 55 वर्ष रायपुर प्रतापगढ़ की हालत गंभीर बनी हुई है। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।
Comments