सीएससी सोरांव में हुआ कोविड-19 टीकाकरण, स्वास्थ्य कर्मियों में रहा उत्साह,100में कुल 67 लोगों का किया गया टीकाकरण।
- Posted By: Alopi Shankar
- खबरें हटके
- Updated: 16 January, 2021 19:12
- 1347

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - धनंजय पांडे
सीएससी सोरांव में हुआ कोविड-19 टीकाकरण, स्वास्थ्य कर्मियों में रहा उत्साह,100में कुल 67 लोगों का किया गया टीकाकरण।
सोरांव/प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत आज शनिवार को तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव में टीकाकरण की शुरुआत की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 100 लोगों की लिस्ट में लगभग 67 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह रहा। टीकाकरण में कोई गड़बड़ी ना हो जिसके लिए पुलिस भी तैनात थी।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 40 वर्ष की आयु के ऊपर वालों की लगभग 100 स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाई गई थी। जिसमें सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव में तैनात डॉ आशुतोष को पहला टीका उप जिलाधिकारी सोरांव अनिल चतुर्वेदी , सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में लगाया गया। डॉ आशुतोष ने बताया कि इस टीके के लगने के बाद मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और ऐसा लग रहा है कि अब देश से कोविड 19 का खात्मा तय है। इसी तरह डॉ रणधीर सिंह ने बताया कि यह टीका एक आम टीके की तरह है इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं महसूस हो रहा है। भारत सरकार की इस पहल को हम स्वास्थ्य कर्मी तहे दिल से स्वागत करते हैं और समस्त देशवासियों से अपील करते हैं कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम के पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य ने भी सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए इसमें योगदान देने की अपील की ।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, जिला परिवार नियोजन सचिन चौरसिया, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अभिषेक त्रिवेदी, स्वास्थ्य परामर्शदाता ओम सिंह समेत दर्जनों लोग शिरकत करते नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक डॉ विजय कुमार पाठक डटे रहे। इस दौरान डॉ अविनाश शर्मा, मंगेश कुमार, डॉ सविता, डॉ राजेश अग्रवाल, राजू, माधुरी देवी समेत 67 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया गया।
Comments