कप्तान महोदय इस पर भी ध्यान दें।
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 7 September, 2020 07:19
- 2024
 
 
                                                            प्रतापगढ़
07. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कप्तान महोदय इस पर भी ध्यान दें।
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना के आरक्षी हरिश्चन्द्र बिंद, राजेश्वर सिंह और सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव के खिलाफ विभिन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिसिया करवाई दिखाने की कोशिश की गई है। जब कि असल बात यह है कि मुख्य लोग इस आरोप से बच निकले हैं । संतोष यादव की आम छवि पूरे थाना क्षेत्र में काबिले तारीफ है । काशीपुर की घटना में इन्होंने गलत कार्य के लिए रोका लेकिन मामला सेटिंग का था इस वजह से सब इंस्पेक्टर संतोष यादव ने दूर जाकर बगल रखी कुर्सी पर बैठ गए ।
माल खाने वालों , कार्य करने वालों पर कोई कार्रवाई का जिक्र नहीं है। सब इंस्पेक्टर संतोष यादव का रिटायर महज एक या दो महीने बचा है । वह कहते थे कि सभी लोगों से प्रेम पूर्वक समय बीत जाए लेकिन पुलिसिया गुटबंदी में ऐसा नही हो पाया ।जबकि यथार्थ में यहां पर सही लोगों की बात सुनी ही नहीं जाती । यहाँ तो हमारे इंस्पेक्टर तिवारी जी जो कहते है वही होता है ।आज बाघराय के तीन पुलिस कर्मियों के ऊपर निलम्बन की कार्यवाही और उन पर दर्ज मुकदमें ही घटना को साबित करने में नाकाफी है ।
जबकि असली गुनहगार आपके रडार से बहुत दूर हैं । गौर करने की बात यह है एक गार्ड छोटी सी नौकरी में खरबो की अचल संपत्ति बनाकर महकमे का खास बना है । क्या इसके ऊपर आयकर आय से अधिक संम्पत्ति के दायरे में नही आता । यह सवाल इनके गाँव के लोगो की आम जुबानी है । इनपर विभाग की नजर कब पड़ेगी । गाँव वालों का कहना है कि यदि विभागीय जांच न करवाई गई तो सीबीआई जांच के लिए मांग करेंगे ।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments