एक दिन में रिकॉर्ड 220 मरीज मिले, एक की मौत, छह दिनो में एक हज़ार के करीब लोगो में कोरोना के शिकार बने

एक दिन में रिकॉर्ड 220 मरीज मिले, एक की मौत, छह दिनो में एक हज़ार के करीब लोगो में कोरोना के शिकार बने

covid 19-, corona virus

prakash prabhaw news

गौतमबुध नगर

Report- Vikram Pandey

सितम्बर में कोरोना का सितम जारी 

एक दिन में रिकॉर्ड 220 मरीज मिले, एक की मौत, छह दिनो में एक हज़ार के करीब लोगो में कोरोना के शिकार बने

आठ मार्च को गौतम बुध नगर में दस्तक देने वाला कोरोना वायरस का कहर छह महीने बीत जाने के बाद भी न सिर्फ जारी है बल्कि नए रेकॉर्ड तोड़ा रहा है। सितम्बर माह के पहले छह दिनो एक हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये गए है। बीते 24 घंटे में कोरोना के रेकॉर्ड  संक्रमित 220 मरीज मिले हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कोरोना के रोक-थाम के प्रशासन के सारे दावे फेल होते नज़र आ रहे है। 

राज्य सर्विलांस कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक गौतमबुध नगर बीते 24 घंटे में रेकॉर्ड 220 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं साथ ही, एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 8737 हो गई है। अभी तक 7261 लोग ठीक हो चुके हैं, लेकिन 24 घंटे में कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं किया गया। एक्टिव केस 1429 हैं, जो होम आइसोलेशन व अस्पतालों में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 47 हो गया है।

सितम्बर माह की शुरुआत से कोरोना वाइरस सितम जारी है। प्रतिदिन सौ से ज्यादा लोगो को अपना शिकार बना रहा है 1 सितंबर को 102 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए थे, 2 को 142, 3 को 138, 4 को 148, 5 को 213 और 6 सितम्बर को 220 कोरोना संक्रमित पाये गए है, बीते छह दिनो कोरोना वायरस एक हज़ार लोगो को अपना शिकार बना चुका है। इस दौरान कोरोना नियंत्रण को लेकर तमाम कोशिश की गईं। इसके बावजूद हालात नियंत्रण में आने की जगह बिगड़ते ही चले गए।

कोरोना के मामले में सर्वाधिक परेशान करने वाला आंकड़ा एक्टिव केसों का होता है। मरीज आते हैं, ठीक हो जाते हैं, लेकिन जो केस एक्टिव रहते हैं। उनसे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना रहता है। जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा 600 तक पहुंच गया था, लेकिन अब 6 सितंबर तक एक्टिव केस फिर से बढ़ गए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *