कोरोना की रफ्तार अब काबू में, रिकवरी रेट 99% फ़ीसदी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 January, 2021 10:24
- 396

News in hindi Hindi News,
Prakash Prabhaw News,
गौतमबुद्ध नगर
Report - Vikram Pandey
कोरोना की रफ्तार अब काबू में, रिकवरी रेट 99% फ़ीसदी है और एक फ़ीसदी संक्रमित मरीज का चल रहा है इलाज
गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों का असर अब दिखने लगा है। कोरोना की रफ्तार अब काबू में आने लगी है। जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना जांच के दौरान 22 मरीज संक्रमित पाए गए हैं जबकि 18 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। पिछले आठ दिनों से जिले में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। इससे विभागीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। जिले में करोना के संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 25248 हो गई है, जबकि जिले में 265 की सक्रिय मरीजों की संख्या रह गई है। इनका इलाज कोविड-19 की अस्पतालों में चल रहा है और घर उपचार किया जा रहा है
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया अब तक 24892 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं इसका रिकवरी रेट 99% फ़ीसदी है और एक फ़ीसदी संक्रमित मरीज ही उपचाराधीन है। इसके अलावा मृत्यु दर दशमलव 3 फ़ीसदी है, जो दिल्ली एनसीआर और प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले मुकाबले सबसे बेहतर है।
इस बीच कोरोना के संक्रमण को मात देने के लिए लगातार प्रयासरत जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संक्रमित रोगियों के डेट ऑडिट कराया है, जिसके अनुसार जिले में 91 संक्रमित की मौत हुई है जिनमें से 83 संक्रमित रोगी कोरोना के साथ-साथ कैंसर, ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, किडनी डिजीज, डायबिटीज आदि गंभीर रोगों से पीड़ित थे वही 8 की मौत का कारण सिर्फ कोरोना संक्रमण था। वर्तमान में सक्रिय 265 संक्रमित रोगियो में से 150 रोगी ऐसे हैं जिनमें करोना पॉज़िटिव आया है लेकिन लक्षण नहीं मिले हैं इनका घर पर ही उपचार किया जा रहा है।
Comments